रवि शास्त्री ने दिया ”कोहली एंड कंपनी” को ”टीम डिनर”, बांग्‍लादेश के खिलाफ प्रदर्शन से खुश

फतुल्लाह : टीम निदेशक रवि शास्त्री ने वर्षाबाधित एकमात्र क्रिकेट टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन के लिये पूरी टेस्ट टीम को ‘टीम डिनर’ दिया. टीम प्रबंधन के करीबी एक सूत्र ने कहा , रवि ने ढाका के पॉश गुलशन एरिया स्थित क्लब में टीम को डिनर दिया. टीम के सदस्यों से कहा गया कि नैतिक रुप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2015 9:39 PM

फतुल्लाह : टीम निदेशक रवि शास्त्री ने वर्षाबाधित एकमात्र क्रिकेट टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन के लिये पूरी टेस्ट टीम को ‘टीम डिनर’ दिया. टीम प्रबंधन के करीबी एक सूत्र ने कहा , रवि ने ढाका के पॉश गुलशन एरिया स्थित क्लब में टीम को डिनर दिया. टीम के सदस्यों से कहा गया कि नैतिक रुप से इस मैच में उनकी जीत हुई है क्योंकि मेजबान टीम पूरे मैच में दबाव में थी. डिनर के आयोजन का एक और कारण यह भी था कि हरभजन सिंह और रिधिमान साहा जैसे टेस्ट टीम के सदस्य कल स्वदेश लौट रहे हैं.

वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और अन्य वनडे खिलाड़ी कल शाम को यहां पहुंचेंगे. खिलाडियों को कल विश्राम दिया गया है और मीरपुर में मंगलवार से अभ्यास शुरु होगा. ऐसी खबरें हैं कि भारत तीन सहायक कोचों के साथ जिम्बाब्वे में जूनियर टीम भेज सकती है जबकि शास्त्री श्रीलंका दौरे पर पदभार संभालेंगे.

सूत्र ने कहा , अभी कुछ तय नहीं है. बीसीसीआई में इस मसले पर बात हो रही है लेकिन इस बारे में फैसला तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के बाद लिया जायेगा.