मुरली विजय का इरादा अब 200 का आंकड़ा पार करने का

फतुल्लाह : बड़ी शतकीय पारियां खेल चुके भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय का इरादा अब 200 रन का आंकड़ा पार करने का है. बांग्लादेश के खिलाफ यहां वर्षाबाधित टेस्ट में 150 रन बनाने वाले विजय ने 32 मैचों में छह शतक बनाये हैं और उनका स्कोर 139, 167, 153, 146, 144 और 150 रहा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 14, 2015 2:31 PM

फतुल्लाह : बड़ी शतकीय पारियां खेल चुके भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय का इरादा अब 200 रन का आंकड़ा पार करने का है. बांग्लादेश के खिलाफ यहां वर्षाबाधित टेस्ट में 150 रन बनाने वाले विजय ने 32 मैचों में छह शतक बनाये हैं और उनका स्कोर 139, 167, 153, 146, 144 और 150 रहा है. अब उनका इरादा दोहरा शतक जड़ने का है.

उन्होंने कहा , मेरी नजरें दोहरे शतक पर है. मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और 140-150 रन बना रहा हूं. अब दोहरा शतक बनाने का समय है. उसके लिये मैं अपनी फिटनेस पर काम कर रहा हूं. उन्होंने बीसीसीआई टीवी से कहा , जैसा कि मैने पहले कहा है कि 150 रन बनाने के बाद आपका शरीर गर्मी और उमस से काफी थक जाता है जिसका असर दिमाग पर पड़ता है. आपमें इच्छाशक्ति है तो आप दोहरा शतक बना सकते हैं. मैं इसके लिये मेहनत कर रहा हूं.

शिखर धवन (173) के साथ पहले विकेट के लिये 283 रन की साझेदारी के बारे में उन्होंने कहा कि धवन से दोस्ती के कारण उन्हें मदद मिली. उन्होंने कहा , कहा जाता है कि सलामी जोड़ी की कामयाबी के लिये उनका आपस में दोस्त होना जरुरी है और यह एकदम सही है. शिखर और मैं बहुत अच्छे दोस्त है जिससे हमें एक दूसरे का खेल समझने में काफी मदद मिली.

Next Article

Exit mobile version