कप्तान के रूप में स्थापित होने में विराट कोहली को अभी समय लगेगा : राहुल द्रविड़

बेंगलुरु : पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड का मानना है कि टेस्ट टीम के कप्तान के रुप में स्थापित होने के लिए विराट कोहली को समय देना होगा और आगामी घरेलू दौरे उनके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. पी एंड जी शिक्षा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में द्रविड ने कहा भारत अगले ढाई सालों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 6:17 PM

बेंगलुरु : पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड का मानना है कि टेस्ट टीम के कप्तान के रुप में स्थापित होने के लिए विराट कोहली को समय देना होगा और आगामी घरेलू दौरे उनके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. पी एंड जी शिक्षा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में द्रविड ने कहा भारत अगले ढाई सालों में बहुत अधिक घरेलू श्रृंखला खेलेगा, यह उन लोगों को स्थापित होने में मददगार साबित होगा.

इससे विराट कोहली को एक कप्तान के रुप में जमने का अच्छा अवसर मिलेगा. हमें विराट को लेकर धैर्य बरतना होगा और उसे अपनी भूमिका के लिए तैयार होने के लिए समय देना होगा. द्रविड ने कहा भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी शुरुआत की है लेकिन निराशाजनक है कि वे ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं. भारत ए और अंडर 19 टीम के कोच नियुक्त किये गये द्रविड ने कहा कि युवा खिलाडियों के पास आगामी श्रृंखला में चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का मौका होगा.

भारत ए की टीम ऑस्ट्रेलिया ए के विरुद्ध जुलाई में और दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ अगस्त में घरेलू श्रृंखला की तैयारियों में जुटी है. द्रविड ने कहा कि कोच की भूमिका उन्हें युवा खिलाडियों को मदद करने का अवसर देगा.
नये सलाहकार पैनल द्वारा जूनियर टीमों को अधिक विदेशी दौरे पर भेजे जाने की अनुशंसा के बारे में पूछे जाने पर द्रविड ने कहा यह सवाल कार्यक्रम और समय के प्रबंधन से जुडा है. हमारे समक्ष यह चुनौती है कि साल में इस समय आप कहां खेलते हैं.
भारत ए और अंडर 19 टीमों के लिए हालांकि आईपीएल के ठीक बाद या घरेलू सत्र शुरु होने से ठीक पहले खेलना आदर्श समय होगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कपिल देव और सुनील गावस्कर स्कूल के दिनों में उनके नायक थे और उन्होंने उस पल का बहुत आनंद किया था जब वह स्कूल में क्रिकेट खेले थे.