बांग्लादेश दौरे से पहले आज टीम इंडिया पहुंचेगी कोलकाता, दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगेगा

कोलकाता : विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य अलग -अलग समूहों में आज दोपहर यहां पहुंचेंगे. टीम यहां दो दिवसीय शिविर में हिस्सा लेने के बाद सोमवार सुबह बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए ढाका रवाना होगी. ... एक सूत्र ने आज कहा, वे अलग अलग समूह में आएंगे और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 9:58 PM

कोलकाता : विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य अलग -अलग समूहों में आज दोपहर यहां पहुंचेंगे. टीम यहां दो दिवसीय शिविर में हिस्सा लेने के बाद सोमवार सुबह बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए ढाका रवाना होगी.

एक सूत्र ने आज कहा, वे अलग अलग समूह में आएंगे और शनिवार और रविवार को यहां अभ्यास होगा. सोमवार को सुबह सात बजकर 45 मिनट की उडान से वे ढाका रवाना होंगे. भारतीय टेस्ट कप्तान कोहली के बांग्लादेश रवानगी की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है जबकि शाम को खुले सत्र का आयोजन भी हो सकता है.

इसके अलावा तीन पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण के भी बैठक के लिए शहर में आने की संभावना है. इन तीनों को नवगठित क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल किया गया है. उम्मीद है कि शनिवार को इसकी पहली बैठक हो सकती है.

इस समिति के भारत के अगले कोच के नाम को अंतिम रुप देने में भूमिका निभाने की उम्मीद है और इसके अलावा टीम के लिए दिशानिर्देश और खाका भी तैयार किया जाएगा. भारत बांग्लादेश दौरे पर एकमात्र टेस्ट फतुल्लाह में 10 से 14 जून तक खेलेगा जबकि इसके बाद तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला मीरपुर में 18 से 24 जून तक खेली जाएगी.