आईपीएल के फाइनल में पहुंची मुंबई इंडियंस, सचिन ने ट्विटर पर पोस्ट की जश्न की तसवीरें

मुंबई इंडियंस की टीम इंडियन प्रीमियर लीग सीजन -8 के फाइनल में पहुंच गयी है. कल खेले गये पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस की टीम ने धमाकेदार तरीके से चेन्नई सुपर किंग्स को पटखनी दी और फाइनल में प्रवेश किया. मुंबई इंडियंस की टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है. मुंबई इंडियंस की इस सफलता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 5:15 PM

मुंबई इंडियंस की टीम इंडियन प्रीमियर लीग सीजन -8 के फाइनल में पहुंच गयी है. कल खेले गये पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस की टीम ने धमाकेदार तरीके से चेन्नई सुपर किंग्स को पटखनी दी और फाइनल में प्रवेश किया. मुंबई इंडियंस की टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है. मुंबई इंडियंस की इस सफलता पर टीम के मेंटर सचिन तेंदुलकर बहुत खुश हैं और अपनी खुशी जाहिर करने के लिए उन्होंने ट्वीट किया है.

सचिन ने अपने ट्विटर एकाउंट से दो तसवीरें पोस्ट की हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस की पलटन जीत के बाद जश्न मनाती दिख रही है. तसवीरों में हरभजन सिंह भी सचिन के साथ बिंदास मूड में नजर आ रहे हैं. सचिन ने तसवीर के साथ पोस्ट किया है. सेलिब्रेशन. मुंबई पलटन.