कल रैना के सर बंधेगा सेहरा, दिल्ली के लीला पैलेस में होगी शादी
भारतीय टीम के बायें हाथ के बल्लेबाज और मौजूदा विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले सुरेश रैना कल विवाह बंधन में बंध जाएंगे. बचपन की दोस्त प्रियंका चौधरी उनकी दुल्हनिया बनने वाली हैं. ज्ञात हो कि दो अप्रैल को दोनों के बीच सगाई की रस्म पूरी हुई. सगाई की रस्में गाजियाबाद स्थित रैना के […]
भारतीय टीम के बायें हाथ के बल्लेबाज और मौजूदा विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले सुरेश रैना कल विवाह बंधन में बंध जाएंगे. बचपन की दोस्त प्रियंका चौधरी उनकी दुल्हनिया बनने वाली हैं. ज्ञात हो कि दो अप्रैल को दोनों के बीच सगाई की रस्म पूरी हुई. सगाई की रस्में गाजियाबाद स्थित रैना के घर पर पूरे परिवार वालों की मौजूदगी में पूरी हुई.
पिछले हफ्ते विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त के बाद रैना भारतीय टीम के अपने साथियों के साथ स्वदेश लौट चुके हैं. रैना का चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ अनुबंध है जिसे उनकी शादी के महज छह दिन बाद नौ अप्रैल को आईपीएल में अपने अभियान की शुरुआत करनी है. पता चला है कि प्रियंका और रैना के बीच की दोस्ती स्कूली दिनों की है. प्रियंका फिलहाल नीदरलैंड में काम कर रही हैं.
* कई दिग्गज होंगे शामिल
खबर है कि रैना की शादी में कई खास लोग पहुंचने वाले हैं. ऐसी खबर है कि रैना की शादी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. दिल्ली के होटल लीला पैलेस में होने वाली शादी में क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी महिला मित्र बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी मौजूद रहेंगी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बीसीसीआई के दिग्गज लोग और बॉलीवुड के कई अभिनेता व अभिनेत्री शामिल होने वाले हैं. ज्ञात हो की प्रियंका खब्बू बल्लेबाज सुरेश रैना की मां की दोस्त की बेटी हैं.
