हमारा ध्यान दक्षिण अफ्रीका की जीत पर नहीं, वेस्टइंडीज पर है : ग्रांट एलियोट

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के हरफनमौला ग्रांट एलियोट ने कहा कि उन्होंने विश्व कप क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका पर दक्षिण अफ्रीका की धमाकेदार जीत पर ज्यादा गौर नहीं किया है और उनका ध्यान वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच की तैयारी पर है. न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के मैच के विजेता का सामना अगले मंगलवार को आकलैंड में होने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 11:10 AM

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के हरफनमौला ग्रांट एलियोट ने कहा कि उन्होंने विश्व कप क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका पर दक्षिण अफ्रीका की धमाकेदार जीत पर ज्यादा गौर नहीं किया है और उनका ध्यान वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच की तैयारी पर है. न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के मैच के विजेता का सामना अगले मंगलवार को आकलैंड में होने वाले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा.

एलियोट ने कहा ,मैंने दक्षिण अफ्रीका का मैच ज्यादा नहीं देखा लेकिन इतना जानता हूं कि उनकी जीत शानदार रही. उन्होंने कहा , हम वेस्टइंडीज मैच पर फोकस कर रहे हैं. यदि हम सेमीफाइनल में पहुंच गये , तब दक्षिण अफ्रीका पर ध्यान देंगे. उन्होंने कहा , हम विश्व कप जीतने के इरादे से खेल रहे हैं. वेस्टइंडीज की टीम मजबूत है और यह अहम मैच है. हर टीम के पास मैच विनर है लिहाजा यह रणनीति पर अमल करने और दबाव का बखूबी सामना करने की बात है.