गर्लफ्रेंड गीता बसरा के साथ सात फेरे लेने वाले हैं हरभजन

क्रिकेट की दुनिया में बड़े-बड़े बल्लेबाजों का विकेट गिराने वाले हरभजन सिंह खुद बोल्ड होने वाले हैं. मीडिया में चल रही खबरों को अगर सच माना जाये, तो यह कहा जा सकता है कि जल्दी ही हरभजन अपनी गर्लफ्रेंड गीता बसरा के साथ सात फेरे लेने वाले हैं. हरभजन और गीता के इश्क के चर्चे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 4:18 PM

क्रिकेट की दुनिया में बड़े-बड़े बल्लेबाजों का विकेट गिराने वाले हरभजन सिंह खुद बोल्ड होने वाले हैं. मीडिया में चल रही खबरों को अगर सच माना जाये, तो यह कहा जा सकता है कि जल्दी ही हरभजन अपनी गर्लफ्रेंड गीता बसरा के साथ सात फेरे लेने वाले हैं. हरभजन और गीता के इश्क के चर्चे आम हैं. वे पिछले कुछ सालों से रिलेशनशिप में हैं और जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

हरभजन को गीता के साथ कई बार देखा गया है. गीता बसरा एक अभिनेत्री हैं और उन्होंने बॉलीवुड के किसर किंग इमरान हाशमी के साथ दिल दिया है फिल्म के साथ इंडस्ट्री में कदम रखा था. लेकिन उन्हें बॉलीवुड में सफलता नहीं मिली, इसलिए वे पंजाबी फिल्मों का रुख कर चुकी हैं. हरभजन और गीता ने कभी भी अपने संबंधों को लेकर कुछ नहीं कहा है और न ही वे फिलहाल अपनी शादी को लेकर कोई बयान दे रहे हैं.