धौनी अश्विन की तारीफ की, क‍हा, उनकी लाइन और लैंग्थ जबर्दस्त थी

पर्थ : कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने संयुक्त अरब अमीरात पर नौ विकेट से जीत दर्ज करने के बाद ऑफ स्पिनर आर अश्विन की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी लाइन और लैंग्थ जबर्दस्त थी. धौनी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा , मुझे लगता है कि अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी की. विकेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 11:41 PM

पर्थ : कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने संयुक्त अरब अमीरात पर नौ विकेट से जीत दर्ज करने के बाद ऑफ स्पिनर आर अश्विन की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी लाइन और लैंग्थ जबर्दस्त थी. धौनी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा , मुझे लगता है कि अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी की. विकेट के अनुरुप गेंदबाजी में बदलाव जरुरी है. आपको सही लाइन और लैंग्थ से गेंदबाजी करनी होती है और वही अश्विन ने किया.

उन्होंने कहा , अश्विन ने तेज गेंदें भी फेंकी और काफी सफल रहा. उसे इन गेंदों पर भी दो विकेट मिले. उसकी लाइन और लैंग्थ काबिले तारीफ थी. धौनी ने रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी पर भी प्रसन्नता जताई जिसे पांच ओवर में दो विकेट मिले. उन्होंने कहा , जडेजा को भी बाद में टर्न मिला. मैने उसे देर से गेंद सौंपी. मैं अपने तेज गेंदबाजों को कुछ ओवर और देना चाहता था लेकिन उसने उम्दा गेंदबाजी की.

चोट के बाद वापसी करने वाले भुवनेश्वर कुमार के बारे में उन्होंने कहा , भुवी ने अच्छी गेंदबाजी की. शमी सौ फीसदी फिट नहीं था लिहाजा हमने भुवी को उतारा ताकि शमी को आराम मिल सके.