भारत से हार के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम पर धीमी ओवरगति के लिए जुर्माना

मेलबर्न : भारत के हाथों 130 रन से हारने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को दोहरी मार झेलनी पड़ी है. हार के साथ-साथ उसे धीमी ओवरगति के लिए जुर्माना भी भरना पड़ा. आईसीसी मैच रैफरी जैफ क्रो ने पाया कि दक्षिण अफ्रीकी टीम कल के मैच में निर्धारित समय में एक ओवर पीछे थी. उन्होंने कप्तान […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 23, 2015 11:18 AM

मेलबर्न : भारत के हाथों 130 रन से हारने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को दोहरी मार झेलनी पड़ी है. हार के साथ-साथ उसे धीमी ओवरगति के लिए जुर्माना भी भरना पड़ा.

आईसीसी मैच रैफरी जैफ क्रो ने पाया कि दक्षिण अफ्रीकी टीम कल के मैच में निर्धारित समय में एक ओवर पीछे थी. उन्होंने कप्तान एबी डिविलियर्स पर मैच फीस का 20 प्रतिशत और बाकी टीम पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया.

फाइनल से पहले यदि दक्षिण अफ्रीकी टीम पर एक बार और जुर्माना लगता है तो डिविलियर्स एक मैच के लिए निलंबित हो सकते हैं.

आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा , धीमी ओवरगति के मामूली अपराधों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुसार खिलाड़ियों पर हर ओवर के लिए मैच फीस का दस प्रतिशत और कप्तान पर दुगुना जुर्माना लगाया जाता है.

Next Article

Exit mobile version