अफ्रीका में भी है भारतीय क्रिकेटरों की ज्यादा धूम
एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑनलाइन सर्च भारतीय सितारे सबसे आगे नयी दिल्ली : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप में चौथे मुकाबले से पूर्व दक्षिण अफ्रीका के प्रशंसक ऑनलाइन अपनी घरेलू टीम से अधिक विरोधी टीम के बारे में ‘सर्च’ कर रहे हैं. वैश्विक सर्च इंजन गूगल के अनुसार पिछले कुछ दिनों में […]
एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑनलाइन सर्च भारतीय सितारे सबसे आगे
नयी दिल्ली : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप में चौथे मुकाबले से पूर्व दक्षिण अफ्रीका के प्रशंसक ऑनलाइन अपनी घरेलू टीम से अधिक विरोधी टीम के बारे में ‘सर्च’ कर रहे हैं. वैश्विक सर्च इंजन गूगल के अनुसार पिछले कुछ दिनों में दक्षिण अफ्रीका में घरेलू टीम को लेकर दिलचस्पी में 50 प्रतिशत की गिरावट आयी है.
गूगल ने इस तरह के ‘सर्च ट्रेंड’ पर अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘प्रशंसक अपनी विरोधी टीम इंडिया के बारे में खोजने में व्यस्त हैं. एमसीजी पर होने वाले आगामी मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम को लेकर काफी दिलचस्पी है.’
भारत वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को कभी नहीं हरा पाया है. उसे 1992, 1999 और 2011 में इस टीम के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा है. गूगल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि दक्षिण अफ्रीका गत चैंपियन भारत के खिलाफ प्रबल दावेदार के रूप में नहीं उतरेगा क्योंकि दक्षिण अफ्रीका को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दावेदार माना जा रहा है.
सबसे ज्यादा सर्च किये गये विराट कोहली
आंकड़ों का आकलन करने पर पता चलता है कि विराट कोहली पिछले रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने के बाद सबसे अधिक सर्च किए गये. रिपोर्ट के अनुसार, ‘महेंद्र सिंह धौनी, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा को भी मैच से पहले काफी सर्च किया जा रहा है.’ वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों में सचिन सचिन तेंदुलकर ही शतक लगा पाये हैं. उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप में 111 रन की पारी खेली थी.
