पाकिस्‍तान को करारा झटका, विश्व कप से पहले सोहेल की मांसपेशी में खिंचाव

कराची : खिलाडियों की फिटनेस समस्याओं से जूझ रही पाकिस्तानी टीम को विश्व कप से पहले एक और झटका लगा जब बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में उसके तेज गेंदबाज सोहेल खान की मांसपेशी में खिंचाव आ गया.... सोहेल इस मैच में सिर्फ छह ओवर फेंक सके. टीम के प्रवक्ता ने कहा , डॉक्टरों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 2:34 PM

कराची : खिलाडियों की फिटनेस समस्याओं से जूझ रही पाकिस्तानी टीम को विश्व कप से पहले एक और झटका लगा जब बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में उसके तेज गेंदबाज सोहेल खान की मांसपेशी में खिंचाव आ गया.

सोहेल इस मैच में सिर्फ छह ओवर फेंक सके. टीम के प्रवक्ता ने कहा , डॉक्टरों ने उसे दो तीन दिन आराम की सलाह दी है. वह ठीक हो जायेगा लेकिन उसकी फिटनेस पर हमने पैनी नजरें रखी हुई है. इससे पहले तेज गेंदबाज जुनैद खान और हरफनमौला मोहम्मद हफीज भी चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए.

पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज जलालुद्दीन ने कहा , जब हफीज को चोट लगी तब भी यही कहा गया था कि वह ठीक हो जायेगा लेकिन अब वह स्वदेश लौट रहा है. उम्मीद है कि सोहेल का फिटनेस का मसला गंभीर नहीं है. टीम प्रबंधन ने सोहेल को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो वनडे मैचों में नहीं उतारा और बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में टीम में शामिल किया. पीसीबी सूत्र के अनुसार यदि सोहेल की चोट गंभीर होगी तो उसकी जगह सोहेल तनवीर को उतारा जा सकता है.