धौनी सबसे बेहतर कप्तान हैं : अजीत वाडेकर

बरेली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की तारीफ करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान अजीत वाडेकर ने आज उन्हें अच्छा कप्तान बताया. उन्होंने कहा कि धौनी को विषम परिस्थितियों में भी टीम को संकट से बाहर निकालना आता है.... ऑल इंडिया विकलांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वाडेकर ने धौनी की तारीफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 2:24 PM

बरेली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की तारीफ करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान अजीत वाडेकर ने आज उन्हें अच्छा कप्तान बताया. उन्होंने कहा कि धौनी को विषम परिस्थितियों में भी टीम को संकट से बाहर निकालना आता है.

ऑल इंडिया विकलांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वाडेकर ने धौनी की तारीफ करते हुए कहा, वह सबसे बेहतर कप्तान हैं. उनमें धैर्य है. यही वजह है कि विषम परिस्थितियों में भी वह अपनी टीम को संकट से निकाल लेते हैं. इसके अलावा उनका टीम के साथ समन्वय भी काफी अच्छा है.

वाडेकर ने विश्वास जताया कि आगामी विश्व कप में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. उनका मानना है कि विश्व कप के लिए चुनी गयी टीम संतुलित है. भारतीय खिलाड़ियों का एकदिवसीय मैचों में अच्छा रिकार्ड रहा है. उन्होंने संवाददाताओं की ओर से पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि क्रिकेट अब अधिक व्यावसायिक हो गया है हालांकि तकनीकी दृष्टि से यह नहीं बदला है. खिलाड़ी किसी भी फार्मेट में खेल सकते हैं.