इंग्लैंड के खिलाफ ‘सेमीफाइनल’ में टीम इंडिया की राह आसान नहीं

पर्थ : खराब फार्म से जूझ रही भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी गलतियों से सबक लेकर इंग्लैंड के खिलाफ कल त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के ‘सेमीफाइनल’ समकक्ष मुकाबले में सवश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. फाइनल में पहुंच चुकी आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछला मैच बारिश के कारण रद्द होने के कारण भारत को दो अंक मिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 12:43 PM

पर्थ : खराब फार्म से जूझ रही भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी गलतियों से सबक लेकर इंग्लैंड के खिलाफ कल त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के ‘सेमीफाइनल’ समकक्ष मुकाबले में सवश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. फाइनल में पहुंच चुकी आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछला मैच बारिश के कारण रद्द होने के कारण भारत को दो अंक मिल गए थे.

महेंद्र सिंह धोनी की टीम को इस मौके का फायदा उठाते हुए बेहतर गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में भी सुधार करना होगा. लीग चरण में एक भी मैच नहीं जीत सकी भारतीय टीम पहले मैच में 267 रन बनाकर भी हार गई थी जबकि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में टीम 153 रन पर आउट हो गई.

पहले मैच में 138 रन बनाने के बाद फिटनेस समस्याओं के कारण पिछले दो मैच नहीं खेल सके सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पर सभी की नजरें हैं. टीम प्रबंधन हालांकि विश्व कप को ध्यान में रखकर उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगा. वाका पर कल फिटनेस टेस्ट से गुजरने के बाद रोहित ने कुछ देर नेट पर बल्लेबाजी की और सहज दिखे.

इसके बावजूद वह चयन के लिये उपलब्ध नहीं हैं. अजिंक्य रहाणे का बल्लेबाजी क्रम अभी तक पक्का नहीं हो सका है जबकि अंबाती रायुडू तीसरे नंबर पर सहज नहीं लग रहे. शिखर धवन का बल्लेबाजी फार्म चिंता का विषय है जो तीन मैचों में 11 रन ही बना सके हैं.