17 साल बाद इसी दिन भारत ने जीता था विश्व कप, कमाल का था फाइनल, जिसके बाद दिग्गजों ने कहा था अलविदा

T20I World Cup 2024 Final: 29 जून 2024 को भारत ने टी20 विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के हराकर 17 साल का सूखा समाप्त किया था. इस जीत में एकजुट भारतीय टीम ने दिखा दिया कि उन्हें इस फॉर्मेट का बादशाह क्यों कहा जाता है. इसी जीत के बाद भारतीय क्रिकेट के तीन दिग्गजों ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था.

By Anant Narayan Shukla | June 29, 2025 10:33 AM

T20I World Cup 2024 Final: 29 जून 2024 को भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ा था. टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी20 विश्वकप का खिताब जीतकर करोड़ों भारतीयों को गर्व और खुशी से भर दिया. वेस्टइंडीज के ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले गए इस ऐतिहासिक फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से हराया और दूसरी बार T20 विश्वकप ट्रॉफी अपने नाम की. इससे पहले भारत ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में यह खिताब जीता था. हालांकि 2024 में इस जीत के बाद भारत के तीन धुरंधरों ने संन्यास की भी घोषणा कर दी. 

रोमांच से भरपूर फाइनल मुकाबला

2024 विश्वकप में टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी और उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अद्भुत नेतृत्व दिखाया. फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए. लेकिन ओपनिंग करने उतरे विराट कोहली ने भारत को संभाला, उन्होंने 59 गेंदों में 76 रन बनाए. विराट ने निचले क्रम में अक्षर पटेल (47) और शिवम दुबे (27) के साथ बेहतरीन साझेदारी की. दोनों ने मुश्किल परिस्थितियों में संयम दिखाते हुए भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. भारत ने 20 ओवर में 176/7 का स्कोर खड़ा किया.

Virat kohli with t20i world cup trophy.

जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने भी दमदार शुरुआत की. 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और शुरुआती 2.3 ओवर में उनके दो विकेट गिर गए. क्विंटन डी कॉक (39) और ट्रिस्टन स्टब्स (31) ने 68 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला. स्टब्स के आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन (52) ने तूफानी बल्लेबाज़ी कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. मगर हार्दिक पांड्या ने पहले क्लासेन और फिर डेविड मिलर (21) को आउट कर मैच का पासा पलट दिया. 

अंतिम ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे, लेकिन हार्दिक पांड्या ने दबाव में शानदार ओवर फेंकते हुए भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी. सूर्या द्वारा पकड़ा गया मिलर का निर्णायक कैच भारत की जीत में अहम साबित हुआ. दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सका और भारत ने 7 रन से जीत दर्ज की. 

Captain rohit sharma with trophy.

रोहित शर्मा और टीम का जज्बा

टीम इंडिया के इस प्रदर्शन में कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में टीम को एकजुट रखा और खिलाड़ियों को खुलकर खेलने का मौका दिया. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा भारत के सबसे सफल बल्लेबाज साबित हुए. उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 257 रन बनाए, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी भी शामिल रही. रोहित ने 156.70 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, साथ ही तीन अर्धशतक, 24 चौके और 15 छक्के भी जड़े. 

Hardik pandya.

मैन ऑफ द टूर्नामेंट और मैन ऑफ द मैच

बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और रोहित शर्मा खुद चमके, तो गेंदबाजी में बुमराह, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह की तिकड़ी ने विपक्षियों की नाक में दम कर दिया. 8 मैचों में 15 विकेट लेने वाले टूर्नामेंट के ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब जसप्रीत बुमराह को मिला, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपनी सटीक यॉर्कर और घातक गेंदबाजी से विरोधी टीमों को पस्त किया. वहीं फाइनल में ‘मैन ऑफ द मैच’ हार्दिक पांड्या को मिला, जिन्होंने न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

Ravindra jadeja with trophy.

देशभर में जश्न का माहौल

भारत की इस जीत के बाद पूरे देश में जश्न की लहर दौड़ पड़ी. सड़कों पर लोग झूमते-गाते नजर आए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं और हस्तियों ने टीम इंडिया को बधाई दी. इस जीत के बाद भारतीय टीम का स्वागत शानदार तरीके से हुआ, मुंबई के मरीन ड्राइव पर देश की जनता ने अपने चैंपियंस का जोशीले ढंग से स्वागत किया. 29 जून 2024 का दिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अमर हो गया. यह जीत न सिर्फ खिलाड़ियों की मेहनत का फल थी, बल्कि हर भारतीय की उम्मीदों और विश्वास की भी जीत थी. 17 साल बाद टी20 विश्वकप ट्रॉफी भारत लौटकर आई. हालांकि इस जीत के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी. 

द्रविड़, पोटिंग या रूट नहीं, ये है स्लिप का बेस्ट फील्डर, माइकल वॉन ने किया घोषित

गए थे शिकायत करने लग गया जुर्माना, वेस्टइंडीज के कोच पर ICC ने इसलिए सुनाई सजा

शुरू हो गई WWE फाइट, कोच मोर्कल से टैग टीम में भिड़े अर्शदीप और आकाश दीप, देखें वीडियो