ब्रिस्बेन में विश्व कप से पहले हो सकता है हफीज का परीक्षण

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 14 फरवरी से शुरु होने वाले विश्व कप से पहले मोहम्मद हफीज के गेंदबाजी एक्शन का परीक्षण करने के लिये अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को औपचारिक रुप से कह दिया है.... पीसीबी के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि हफीज संभवत: चार फरवरी को ब्रिस्बेन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 10:00 PM

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 14 फरवरी से शुरु होने वाले विश्व कप से पहले मोहम्मद हफीज के गेंदबाजी एक्शन का परीक्षण करने के लिये अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को औपचारिक रुप से कह दिया है.

पीसीबी के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि हफीज संभवत: चार फरवरी को ब्रिस्बेन में परीक्षण के लिये उपस्थित रहेंगे. अधिकारी ने कहा, हमने उसके गेंदबाजी एक्शन का जल्द से जल्द आधिकारिक पुनर्मूल्यांकन करने के लिये आईसीसी से औपचारिक आग्रह किया है ताकि 14 फरवरी से शुरु होने वाले विश्व कप के लिये उसे अपना एक्शन पाक साफ करवाने का मौका मिल सके.

हफीज को नवंबर में गेंदबाजी एक्शन गैरकानूनी पाये जाने के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से रोक दिया गया था. इससे पहले इंग्लैंड और चेन्नई में दो अनौपचारिक मूल्यांकन में वह नाकाम रहे थे.