पीटरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया
केपटाउन : दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट सलामी बल्लेबाज एल्विरो पीटरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ समाप्त हुई तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की.... चौतीस वर्षीय पीटरसन ने 2006 में वनडे के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था लेकिन बाद में वह विशेषज्ञ टेस्ट सलामी बल्लेबाज बन […]
केपटाउन : दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट सलामी बल्लेबाज एल्विरो पीटरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ समाप्त हुई तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की.
चौतीस वर्षीय पीटरसन ने 2006 में वनडे के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था लेकिन बाद में वह विशेषज्ञ टेस्ट सलामी बल्लेबाज बन गये थे. उन्होंने 2010 में कोलकाता में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था.
पीटरसन ने 36 टेस्ट मैचों में 34.88 की औसत से 2093 रन बनाये जिसमें पांच शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने 21 वनडे मैचों में चार अर्धशतकों की मदद से 504 रन बनाये. इसके अलावा उन्होंने दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले जिनमें वह 14 रन ही बना पाये.वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों मैचों में वह रन बनाने के लिये जूझते रहे. वह तीन टेस्ट मैचों में 21.50 की औसत से 86 रन ही बना पाये थे.
