जब सचिन तेंदुलकर ने दोस्तों के लिए बनाया बैंगन का भरता

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर सिर्फ अपने बल्ले से ही जादू नहीं करते बल्कि उनके हाथों में वो गुण है कि वे लोगों को लजीज खाना भी खिला सकते हैं. जी हां, इस बात का खुलासा खुद सचिन तेंदुलकर ने किया है. ... उन्होंने फेसबुक पर एक तसवीर डाली है, जिसमें वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 12:49 PM

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर सिर्फ अपने बल्ले से ही जादू नहीं करते बल्कि उनके हाथों में वो गुण है कि वे लोगों को लजीज खाना भी खिला सकते हैं. जी हां, इस बात का खुलासा खुद सचिन तेंदुलकर ने किया है.


उन्होंने फेसबुक पर एक तसवीर डाली है, जिसमें वे किचन में खाना बनाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने फोटो के साथ दो पंक्ति भी सोशल मीडिया में साझा की है, जिसमें लिखा है कि मैंने अपने 45 दोस्तों के लिए बैंगन का भर्ता बनाया. इस स्वादिष्ट डिश को बनाना मैंने अपनी मां से सीखा था.

इस स्वादिष्ट डिश को मेरे दोस्तों ने पूरा मजा लेकर खाया, क्योंकि यह प्यार और अपनेपन से भरा था. सचिन ने फेसबुक पर एक और तसवीर पोस्ट की है, जिसमें सचिन अपनी पत्नी अंजलि के साथ नजर आ रहे हैं. यह नववर्ष के मौके पर पोस्ट की गयी है.

इस तसवीर में सचिन एक होटल में बैठे नजर आ रहे हैं. सचिन ने उस तसवीर के बारे में जानकारी पोस्ट की है कि यह तसवीर मसूरी के चार दुकान की है. जहां उन्होंने नाश्ते में पराठा, ऑमलेट,दही और अचार का स्वाद लिया.