क्‍या सिडनी टेस्‍ट में राहुल द्रविड का रिकार्ड तोड़ पायेंगे कोहली ?

सिडनी : महेंद्र सिंह धौनी के टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने की घोषणा के बाद टीम के नये कप्‍तान विराट कोहली के लिए नया साल बहुत कुछ खास हो सकता है. सबसे पहले तो वह सिडनी मैदान से टेस्‍ट क्रिकेट के लिए रेगुलर कप्‍तानी करेंगे. दूसरा खास और अहम खुशी की बात है कि वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 4:20 PM

सिडनी : महेंद्र सिंह धौनी के टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने की घोषणा के बाद टीम के नये कप्‍तान विराट कोहली के लिए नया साल बहुत कुछ खास हो सकता है. सबसे पहले तो वह सिडनी मैदान से टेस्‍ट क्रिकेट के लिए रेगुलर कप्‍तानी करेंगे. दूसरा खास और अहम खुशी की बात है कि वह पूर्व कप्‍तान राहुल द्रविड़ के रिकार्ड को तोड़ सकते हैं.

भारतीय टीम के नये कप्‍तान विराट कोहली ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्‍ट मैच में जब सिडनी ग्राउंड में उतरेंगे तो उनका लक्ष्‍य होगा रा‍हुल द्रविड का रिकार्ड तोड़कर नंबर वन खिलाड़ी बनने का. दरअसल ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड राहुल द्रविड के नाम है.

द्रविड ने एक सीरीज में कंगारुओं के खिलाफ 619 रन बनाया है. फिलहाल कोहली मौजूदा टेस्‍ट मैच में तीन मैचों में 499 रन बना लिया है. राहुल द्रविड से मात्र 121 पर पीछे हैं. अगर दोनों पारियों में वह इस आंकड़ें को छू लेते हैं तो ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

रिकार्ड की बात करें तो भारत की ओर से ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में सबसे अधिक बनाने वालों में राहुल द्रविड के अलावा गुंडप्‍पा विश्वनाथ 518 रन और वीवीएस लक्ष्‍मण ने 503 रन बनाये हैं. विराट कोहली ने मौजूदा टेस्‍ट सीरीज में तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया है.