स्‍टीव बनें तीनों प्ररूपों के कप्‍तान: हैरिस

सिडनी : ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज रेयान हैरिस ने टेस्‍ट कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ का पक्ष लेते हुए कहा कि अगर माइकल क्‍लार्क अगले साल होने वाले विश्‍व कप तक फिट नहीं हो पाते हैं तो उनके स्‍थान पर कार्यवाहक टेस्‍ट कप्‍तान के रूप में तीनों प्रारूपों में स्‍टीव स्‍मिथ को कप्‍तानी सौंप देनी चाहिए. हैरिस इस वक्‍त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 12:11 PM
सिडनी : ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज रेयान हैरिस ने टेस्‍ट कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ का पक्ष लेते हुए कहा कि अगर माइकल क्‍लार्क अगले साल होने वाले विश्‍व कप तक फिट नहीं हो पाते हैं तो उनके स्‍थान पर कार्यवाहक टेस्‍ट कप्‍तान के रूप में तीनों प्रारूपों में स्‍टीव स्‍मिथ को कप्‍तानी सौंप देनी चाहिए.
हैरिस इस वक्‍त मांस पेशियों में खिंचाव को लेकर आराम पर हैं. भारत के साथ होने वाले तीसरे टेस्‍ट मैच से पहले उनके फिटनेस को लेकर संशय बना हुआ है. हैरिस का कहना है कि वह स्‍टीव स्मिथ की नेतृत्‍व क्षमता से बहुत प्रभावित हैं. इसका नमूना है कि ब्रिसबेन में भारत के साथ खेला गया उनका दूसरा टेस्‍ट मैच. जिसमें स्‍मिथ ने टीम की अगुवाई करते हुए शतक बनाया.
उनका कहना है कि मैं निश्चित तौर पर स्‍मिथ को कप्‍तान के रूप में देखना चाहता हूं. उन्होंने बताया कि पूर्व में माइकल क्‍लार्क की अनुपस्थिति में वनडे की कमान जॉर्ज बेली के हाथों में थी. उसने अच्‍छी भूमिका निभाई है. हैरिस ने कहा स्‍टीव स्‍मिथ फिलहाल उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और मुझे लगता है कि वो अच्‍छे कप्‍तान सावित होंगे.
हैरिस ने बताया कि वह अभी अच्‍छा महसूस कर रहे हैं और टेस्‍ट मैच खेलने के इच्‍छुक हैं. उन्‍होंने कहा कि 26 दिसंबर से शुरु होने वाले तीसरे टैस्‍ट मैच में खेलने की उनकी 90 फीसदी संभावना है. चार मैचों की सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया 2-0 से आगे है.