ब्रिसबेन की तेज पिच पर भारत से लोहा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम में शामिल किये दो तेज गेंदबाज
ब्रिसबेन : कल से यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जायेगा. इस मैच के साथ ही भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी टीम को ज्वाइंन कर लेंगे, इससे पहले वे अनफिट चल रहे थे. वही दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया टीम का नेतृत्व युवा कप्तान स्टीवन स्मिथ करेंगे.... साथ ही युवा तेज गेंदबाज जोश […]
ब्रिसबेन : कल से यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जायेगा. इस मैच के साथ ही भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी टीम को ज्वाइंन कर लेंगे, इससे पहले वे अनफिट चल रहे थे. वही दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया टीम का नेतृत्व युवा कप्तान स्टीवन स्मिथ करेंगे.
साथ ही युवा तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और बायें हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को भारत के खिलाफ कल से यहां शुरूहो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है. हेजलवुड को चोटिल रियान हैरिस की जगह टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिलेगा जबकि स्टार्क टीम में पीटर सिडल की जगह लेंगे. सिडल को पहला टेस्ट 48 रन से जीतने वाली टीम से बाहर कर दिया गया है.
मिशेल ने शेफील्ड शील्ड मैचों में न्यू साउथवेल्स के लिए अच्छी गेंदबाजी की और वह टीम में जगह पाने का हकदार है. ऑस्ट्रेलिया के 45वें टेस्ट कप्तान बने स्मिथ नियमित कप्तान माइकल क्लार्क की जगह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. टीम में क्लॉर्क की जगह लेने वाले शॉन मार्श पांचवें नंबर पर उतरेंगे.
