कोहली पहली बार करेंगे टेस्ट टीम की कप्तानी, धौनी अनफिट

एडिलेड: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल नौ दिसंबर से सीरिज का पहला टेस्ट मैच खेला जायेगा. भारतीय खेमे के लिए यह खबर निराश करने वाली है कि कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अभी तक फिट नहीं हो पाये हैं. ... उनकी फिटनेस को लेकर जो संशय कायम था, वह समाप्त हो गया है. उपकप्तान विराट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 11:49 AM

एडिलेड: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल नौ दिसंबर से सीरिज का पहला टेस्ट मैच खेला जायेगा. भारतीय खेमे के लिए यह खबर निराश करने वाली है कि कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अभी तक फिट नहीं हो पाये हैं.

उनकी फिटनेस को लेकर जो संशय कायम था, वह समाप्त हो गया है. उपकप्तान विराट कोहली ने स्पष्ट किया है कि पहले टेस्ट में कप्तानी वही करेंगे क्योंकि धौनी अभी चोट से उबर नहीं पाये हैं.

गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धौनी टीम को ज्वाइन करने के लिए शनिवार को ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गये हैं, लेकिन उनकी फिटनेस पर अभी तक सवालिया निशान है.

वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के लिए खुशखबरी यह है कि उनके कप्तान माइकल क्लॉर्क फिट हो गये हैं. उनकी फिटनेस को लेकर भी संशय की स्थिति बनी हुई थी. फिलिप ह्यूज की मौत से क्लॉर्क सदमे में थे, लेकिन वे टीम की अगुवाई करेंगे.