भारत के खिलाफ टेस्‍ट मैच में छींटाकशी से बचे ऑस्‍ट्रेलियाई टीम : बार्डर

मेलबर्न : पूर्व कप्तान एलेन बार्डर की इच्छा है कि फिलीप ह्यूज की स्मृति में आस्ट्रेलियाई टीम अपना ट्रेडमार्क आक्रामक क्रिकेट खेले लेकिन उन्होंने खिलाडियों से भारत के खिलाफ नौ दिसंबर से शुरु हो रही टेस्ट श्रृंखला में छींटाकशी से बचने का आग्रह किया.... बार्डर ने कहा कि पिछले ऑक्रिकेट को झकझोर देने वाली त्रासदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 11:17 PM

मेलबर्न : पूर्व कप्तान एलेन बार्डर की इच्छा है कि फिलीप ह्यूज की स्मृति में आस्ट्रेलियाई टीम अपना ट्रेडमार्क आक्रामक क्रिकेट खेले लेकिन उन्होंने खिलाडियों से भारत के खिलाफ नौ दिसंबर से शुरु हो रही टेस्ट श्रृंखला में छींटाकशी से बचने का आग्रह किया.

बार्डर ने कहा कि पिछले ऑक्रिकेट को झकझोर देने वाली त्रासदी के कारण मौजूदा टीम ने आक्रामकता छोड दी है. उन्होंने कूरियर मेल से कहा , ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट के अपने आक्रामक ब्रांड पर लौटना होगा लेकिन छींटाकशी से बचते हुए. मैं उम्मीद करता हूं कि डेरेन लीमैन और उनके खिलाड़ी टीम को कडी मेहनत करेंगे. यह कहना आसान है लेकिन करना मुश्किल खासकर तेज गेंदबाजों के लिये.

उन्होंने कहा , लीमैन को अपने खिलाडियों को फिलीप ह्यूज की याद में अच्छा खेलने के लिये प्रेरित करना होगा. फिलीप भी यही चाहता होगा. मुझे नहीं लगता कि इस श्रृंखला में ज्यादा छींटाकशी होगी. यह इसका समय नहीं है.