1st ODI : दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने भारत को दो विकेट से हराया

बेंगलुरु : भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गये पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की है.... झूलन गोस्वामी और हरमनप्रीत कौर के ऑलराउंड खेल के बावजूद भारत को अपनी शीर्ष क्रम की बल्लेबाजों की नाकामी के कारण मैच गंवाना पड़ा लेकिन इसमें ट्रायन का योगदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 10:37 AM

बेंगलुरु : भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गये पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की है.

झूलन गोस्वामी और हरमनप्रीत कौर के ऑलराउंड खेल के बावजूद भारत को अपनी शीर्ष क्रम की बल्लेबाजों की नाकामी के कारण मैच गंवाना पड़ा लेकिन इसमें ट्रायन का योगदान अहम रहा जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट पर 31 रन से उबारकर लक्ष्य तक पहुंचाया.
भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 . 5 ओवर में 114 रन पर आउट हो गया. झूलन ने सर्वाधिक 33 रन बनाये जबकि हरमनप्रीत ने 31 रन का योगदान दिया. पहले चार विकेट 30 रन पर गिरने के बाद इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 63 रन जोडे लेकिन भारत के आखिरी छह विकेट 21 रन के अंदर निकल गये. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डेन वान नीकर्क ने नौ रन देकर चार और मैरिजेन कैप ने 21 रन देकर चार विकेट लिये.
इसके जवाब में झूलन ( 22 रन देकर तीन विकेट ) और हरमनप्रीत ( 28 रन देकर दो विकेट ) ने दक्षिण अफ्रीकी शीर्ष क्रम झकझोर दिया लेकिन ट्रायन ने ऐसी स्थिति में 80 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली. उन्हें निचले क्रम में वान नीकर्क ( 14 ) और योलानी फोरी ( नाबाद 12 ) का अच्छा योगदान मिला जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 41 . 1 ओवर में आठ विकेट पर 118 रन बनाकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी.
ट्रायन का यह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला अर्धशतक है. इससे पहले उनका उच्चतम स्कोर 15 रन था. भारत की तरफ से शुभलक्ष्मी शर्मा ने भी दो विकेट लिये.दूसरा एकदिवसीय मैच 26 नवंबर कोबेंगलुरुमें ही खेला जायेगा.