#INDvNZ हमारी कोशिश 5-0 से शृंखला जीतने की होगी : मनीष पांडे

वेलिंगटन : भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में सुपर ओवर में मिली जीत को टीम का कभी हार ना मानने वाला जज्बा करार देते हुए कहा कि उनकी कोशिश शृंखला को 5-0 से जीतने की होगी. न्यूजीलैंड की टीम ने एक बार फिर आसानी से लक्ष्य हासिल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 31, 2020 8:48 PM

वेलिंगटन : भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में सुपर ओवर में मिली जीत को टीम का कभी हार ना मानने वाला जज्बा करार देते हुए कहा कि उनकी कोशिश शृंखला को 5-0 से जीतने की होगी. न्यूजीलैंड की टीम ने एक बार फिर आसानी से लक्ष्य हासिल करने वाली स्थिति से शुक्रवार को यहां मैच गंवा दिया, जिससे पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला में भारत की बढ़त 4-0 की हो गयी.

दोनों टीमें रविवार को शृंखला का आखिरी मुकाबला माउंट मौनगानुई में खेलेगी. पांडे ने टीम को खराब शुरूआत से उबार कर 36 गेंद में नाबाद 50 रन बनाये. जिससे भारत ने आठ विकेट पर 165 रन बनाया.

उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यही हमारा मंत्र है, सिर्फ इन दो मैचों में नहीं हम किसी भी मैच में आखिरी गेंद तक हार नहीं मानेंगे. अगर आप इस मानसिकता से खेलेंगे तो आपको इस तरह के सुपर ओवर वाले मैच मिलेंगे और आपके पास वहां से जीतने का मौका होगा.’

उन्होंने कहा, ‘अब हमारे पास शृंखला को 5-0 से जीतने का मौका है और ऐसा करना बेहद ही शानदार होगा. पांचवें मैच में हमारी कोशिश यही होगी. किसी भी टीम ने इससे पहले ऐसा नहीं किया है ऐसे मुझे लगता है इसकी शुरुआत करना शानदार होगा.’

पांडे से जब पूछा गया कि क्या खिलाड़ियों को इस बात का भरोसा था कि वे एक बार फिर सुपर ओवर में जीतेंगे तो उन्होंने कहा, ‘बीच के ओवरों में लगा कि मैच हमारे हाथ से निकल जायेगा. लेकिन पिछले मैच में हम ऐसा करने में सफल रहे थे जिससे हमारा विश्वास और बढ़ा कि हम मैच को सुपर ओवर तक लेकर जा सकते हैं. हम आखिरी के कुछ गेंदों से पहले आश्वस्त थे कि मैच सुपर ओवर में जायेगा.’

Next Article

Exit mobile version