वेस्‍टइंडीज के खिलाफ भारत अच्छी स्थिति में : मयंक अग्रवाल

किंग्स्टन : सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद पांच विकेट पर 264 तक पहुंचने के बाद भारतीय टीम अच्छी स्थिति में है.... अग्रवाल ने 55 रन की पारी खेलकर टेस्ट में तीसरा अर्धशतक जमाया. उन्होंने कहा, परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण थी. मुझे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2019 4:43 PM

किंग्स्टन : सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद पांच विकेट पर 264 तक पहुंचने के बाद भारतीय टीम अच्छी स्थिति में है.

अग्रवाल ने 55 रन की पारी खेलकर टेस्ट में तीसरा अर्धशतक जमाया. उन्होंने कहा, परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण थी. मुझे लगा कि पहले सत्र में गेंद थोड़ी ज्यादा मूव कर रही थी.

केमार रोच और (जेसन) होल्डर ने अच्छी गेंदबाजी की. यह आसान नहीं था, क्योंकि पिच में काफी नमी थी. अग्रवाल ने कहा, हम अच्छी स्थिति में हैं. ऐसी पिच पर सिर्फ पांच विकेट गंवाना हमारी टीम की ओर से अच्छा प्रयास था.