विज्जी ट्रॉफी : अर्जुन तेंदुलकर मुंबई टीम में

मुंबई : दिग्गज क्रिकेट सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को आंध्र प्रदेश में 22 अगस्त से शुरू होने वाली विज्जी ट्रॉफी के लिये मुंबई की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.... अर्जुन बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं और उन्हें 50 ओवर के टूर्नामेंट के लिये मंगलवार को घोषित टीम में शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2019 8:46 PM

मुंबई : दिग्गज क्रिकेट सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को आंध्र प्रदेश में 22 अगस्त से शुरू होने वाली विज्जी ट्रॉफी के लिये मुंबई की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

अर्जुन बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं और उन्हें 50 ओवर के टूर्नामेंट के लिये मंगलवार को घोषित टीम में शामिल किया. उन्नीस वर्षीय अर्जुन इससे पहले टी20 मुंबई लीग में भी खेल चुके हैं. वह भारतीय टीम के नेट गेंदबाज भी रहे हैं.

टीम इस प्रकार है : हार्दिक तामोर (कप्तान), सुरजन अठावले, रुद्र ढांडे, चिन्मय सुतार, आशा सरदेसाई, साईराज पाटिल, ओंकार जाधव, सत्यलक्ष जैन, मीनल मांजरेकर, अर्जुन तेंदुलकर, अमन शेरोन, अथर्व पुजारी, मैक्सवेल स्वामिनाथन, प्रशांत सोलंकी और विग्नेश सोलंकी.