वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल में इस टीम के साथ भिड़ेगा भारत, जानें अन्‍य का गणित

नयी दिल्‍ली : वर्ल्‍ड कप 2019 में अब प्‍लेऑफ में केवल चार मैच खेला जाना शेष रह गया है. हालांकि सेमीफाइनल में अब तक केवल तीन टीमें ही पहुंच पायी हैं. चौथी टीम कौन होगी इसका फैसला अभी होना बाकी है.... सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों में अब तक ऑस्‍ट्रेलिया, भारत और तीसरी टीम इंग्‍लैंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2019 5:28 PM

नयी दिल्‍ली : वर्ल्‍ड कप 2019 में अब प्‍लेऑफ में केवल चार मैच खेला जाना शेष रह गया है. हालांकि सेमीफाइनल में अब तक केवल तीन टीमें ही पहुंच पायी हैं. चौथी टीम कौन होगी इसका फैसला अभी होना बाकी है.

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों में अब तक ऑस्‍ट्रेलिया, भारत और तीसरी टीम इंग्‍लैंड है. इंग्‍लैंड की टीम 27 वर्षों के बाद सेमीफाइनल में पहुंची है. पाकिस्‍तान, न्‍यूजीलैंड के बीच चौथी टीम के रूप में टक्‍कर है. हालांकि पाकिस्‍तान का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल ही है. वैसे में न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम होगी. पाकिस्‍तान को अगर वर्ल्‍ड कप में आगे का सफर तय करना है तो उसे बांग्‍लादेश को 300 से अधिक रनों से हराना होगा. जो की बेहद मुश्किल लग है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि बांग्‍लादेश की टीम भले ही सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पायी हो, लेकिन उसने सभी टीमों को मजबूत टक्‍कर दी है.

बहरहाल सेमीफाइनल में कौन सी टीम किसके साथ भिड़ने वाली है इसका फैसला अभी होना बाकी है. अभी जो स्थिति है उसके अनुसार ऑस्‍ट्रेलिया अगर अपना एक मैच जीत जाता है और भारत भी अपना एक मैच जीत जाता है. तो फिर अंक तालिका में कोई बदलाव नहीं होगा और 16 अंक लेकर ऑस्‍ट्रेलियाई टॉप पर बनी रहेगी. वहीं 15 अंक लेकर टीम इंडिया दूसरे नंबर पर. तीसरी टीम इंग्‍लैंड होगी और अगर पाकिस्‍तान बांग्‍लादेश को 300 से अधिक रनों से हराने में नाकाम रहता है तो न्यूजीलैंड चौथी टीम होगी.

वैसे में पहले नंबर की टीम ऑस्‍ट्रेलिया और चौथे नंबर की टीम न्‍यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा. भारत और इंग्‍लैंड के बीच फाइनल में पहुंचने के लिए जंग होगी. अगर ऑस्‍ट्रेलिया अपना बचा एक मैच हार जाता है और भारत अपना बचा एक मैच जीत जाता है तो फिर भारत अंक तालिका में चोटी पर पहुंच जाएगा और ऑस्‍ट्रेलिया दूसरे नंबर पर. वैसी स्थिति में भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच और ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच सेमीफाइनल का टक्‍कर होगा.