पीटरसन ने खोज लिया बुमराह से निपटने का तरीका, दाहिने हाथ के बल्लेबाजों को दिया टिप्‍स

साउथम्पटन : इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भारत के खतरनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना करने का तरीका निकाल लिया है, लेकिन उनकी सलाह सिर्फ दाहिने हाथ के बल्लेबाजों के लिये है.... आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2019 3:52 PM

साउथम्पटन : इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भारत के खतरनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना करने का तरीका निकाल लिया है, लेकिन उनकी सलाह सिर्फ दाहिने हाथ के बल्लेबाजों के लिये है.

आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया. पीटरसन ने ट्विटर पर लिखा , दाहिने हाथ के सभी बल्लेबाजों के लिये आवश्यक सूचना. बुमराह के सामने ऑफ स्टम्प पर जाओ और स्क्वेयर लेग पर उसे मारने की कोशिश करो. ऑफ साइड बिल्कुल छोड़ दो. भारत का सामना छह जून को ऑस्ट्रेलिया से होगा.