कपिल की भविष्‍यवाणी, भारत के अलावा इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया की टीमें खेलेंगी वर्ल्‍डकप सेमीफाइनल

नयी दिल्‍ली : भारत को पहली बार 1983 में वर्ल्‍डकप दिलाने वाले टीम इंडिया महान ऑलराउंडर, पूर्व कप्‍तान कपिल देव ने 30 मई से शुरू होने वाले वर्ल्‍डकप 2019 को लेकर भविष्‍यवाणी की है.... भारत के पूर्व कोच रहे कपिल ने भविष्यवाणी की है कि भारत के अलावा मेजबान इंग्लैंड और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2019 6:10 PM

नयी दिल्‍ली : भारत को पहली बार 1983 में वर्ल्‍डकप दिलाने वाले टीम इंडिया महान ऑलराउंडर, पूर्व कप्‍तान कपिल देव ने 30 मई से शुरू होने वाले वर्ल्‍डकप 2019 को लेकर भविष्‍यवाणी की है.

भारत के पूर्व कोच रहे कपिल ने भविष्यवाणी की है कि भारत के अलावा मेजबान इंग्लैंड और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया भी सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं. उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि भारत जरूर शीर्ष चार में जगह बनाएगा. इसके बाद की राह मुश्किल होगी.

सेमीफाइनल के बाद भाग्य तथा व्यक्तिगत और टीम प्रदर्शन आगे की राह तय करेगा. कपिल ने कहा, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत शीर्ष तीन टीमें हैं. ये टीमों अन्य टीमों की तुलना में अधिक मजबूत हैं. न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें अपने प्रदर्शन से हैरतअंगेज परिणाम दे सकती हैं.