वेस्टइंडीज क्रिकेट ने डेव कैमरुन को अध्यक्ष पद से हटाया

लंदन : क्रिकेट वेस्टइंडीज के विवादास्पद अध्यक्ष डेव कैमरुन अपने पद पर बने रहने के लिए हुए मतदान में हार गए हैं. बोर्ड की संचालन समिति ने यह जानकारी दी. कैमरन को रिकी स्केरिट के खिलाफ मतदान में 4-8 से हार का सामना करना पड़ा. यह मतदान रविवार को जमैका के किंग्सटन में हुआ. स्केरिट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 25, 2019 4:00 PM

लंदन : क्रिकेट वेस्टइंडीज के विवादास्पद अध्यक्ष डेव कैमरुन अपने पद पर बने रहने के लिए हुए मतदान में हार गए हैं. बोर्ड की संचालन समिति ने यह जानकारी दी. कैमरन को रिकी स्केरिट के खिलाफ मतदान में 4-8 से हार का सामना करना पड़ा.

यह मतदान रविवार को जमैका के किंग्सटन में हुआ. स्केरिट वेस्टइंटीज टीम के पूर्व मैनेजर रह चुके हैं. स्केरिट के साथी और उपाध्यक्ष पद के लिए इमानुएल नाथन को चुनौती देने वाले डॉ किशोर शैलो ने भी इसी अंतर से जीत दर्ज की.

क्रिकेट वेस्टइंडीज की ओर से जारी बयान में स्केरिट ने कहा, मैं अध्यक्ष चुने जाने के कारण काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं. उन्होंने कहा, हम वेस्टइंडीज क्रिकेट की बेहतरी के लिए मैदान के बाहर और अंदर काम करने की शपथ लेते हैं.

इसे भी पढ़ें…

युवराज सिंह ने की ऋषभ पंत की तारीफ, बताया असाधारण प्रतिभा

लगातार खराब फॉर्म झेल रहे युवराज सिंह ने संन्यास पर कही ये बात..

Next Article

Exit mobile version