वेस्‍टइंडीज टीम को झटका, कप्‍तान होल्‍डर को आईसीसी ने तीसरे टेस्‍ट से किया निलंबित

दुबई : वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को पिछले हफ्ते एंटीगा में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत के दौरान टीम की धीमी ओवर गति के लिए तीसरे और अंतिम टेस्ट से निलंबित किया गया है.... अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को यह घोषणा की. मेजबान टीम के चार गेंदबाजों के साथ खेलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2019 4:06 PM

दुबई : वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को पिछले हफ्ते एंटीगा में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत के दौरान टीम की धीमी ओवर गति के लिए तीसरे और अंतिम टेस्ट से निलंबित किया गया है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को यह घोषणा की. मेजबान टीम के चार गेंदबाजों के साथ खेलने और इंग्लैंड के नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के बावजूद आईसीसी ने होल्डर को प्रतिबंधित करने का फैसला किया.

इसे भी पढ़ें…

VIDEO न्यूजीलैंड से ODI सीरीज जीतने के बाद बेटे जोरावर के साथ कुछ यूं समय बिता रहे हैं शिखर धवन

इंग्लैंड की टीम इस टेस्ट की दोनों पारियों में 187 और 132 रन ही बना सकी. आईसीसी ने बयान में कहा कि वेस्टइंडीज की टीम ने मैच में निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंके. पिछले साल जून में श्रीलंका के खिलाफ वेस्टइंडीज की तीसरे टेस्ट में हार के दौरान भी होल्डर को धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया था.

इसे भी पढ़ें…

ICC ODI रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर, कोहली और बुमराह टॉप पर बरकरार

आईसीसी ने कहा, (मैच रैफरी) जैफ क्रो ने होल्डर को निलंबित किया है, क्योंकि सभी चीजों पर गौर करने के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित लक्ष्य से दो ओवर कम फेंके. शृंखला में अब तक सात विकेट चटकाने के अलावा 229 रन बनाने वाले 27 साल के इस ऑलरांउडर पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है जबकि वेस्टइंडीज टीम के अन्य खिलाड़ियों पर 20 प्रतिशत जुर्माना लगा है.

इसे भी पढ़ें…

#AUSvsSL : स्टार्क की तूफानी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 366 रन से रौंदा

25 साल बाद वेस्टइंडीज ने किया कमाल, इंग्‍लैंड को लगातार टेस्ट मैचों में हराकर श्रृंखला जीती