हार्दिक पांड्या को एक और झटका, खार जिमखाना ने मानद सदस्यता वापिस ली

मुंबई : शहर के खार जिमखाना ने हरफनमौला हार्दिक पांड्या से क्लब की मानद् सदस्यता वापिस ले ली है. एक टीवी शो पर अश्लील बयानबाजी करने के लिये बीसीसीआई ने पांड्या और केएल राहुल को जांच होने तक निलंबित कर दिया है.... खार जिमखाना के मानद् महासचिव गौरव कपाड़िया ने बताया, हार्दिक पांड्या को अक्टूबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2019 4:28 PM

मुंबई : शहर के खार जिमखाना ने हरफनमौला हार्दिक पांड्या से क्लब की मानद् सदस्यता वापिस ले ली है. एक टीवी शो पर अश्लील बयानबाजी करने के लिये बीसीसीआई ने पांड्या और केएल राहुल को जांच होने तक निलंबित कर दिया है.

खार जिमखाना के मानद् महासचिव गौरव कपाड़िया ने बताया, हार्दिक पांड्या को अक्टूबर 2018 में तीन साल की मानद सदस्यता दी गई थी, लेकिन क्लब की प्रबंध समिति ने सोमवार की शाम को इसे वापिस लेने का फैसला किया. उन्होंने बताया कि इस तरह की सदस्यता खिलाड़ियों को दी जाती है. खार जिमखाना मुंबई के सबसे उम्दा क्लबों में से एक है.

इसे भी पढ़ें…

हार्दिक पंड्या,केएल राहुल पर बैन का ख़तरा, पर ऐसा क्या कहा दोनों ने?

हार्दिक पंड्या की ‘हरकत’ पर क्या बोले विराट कोहली?

…जब हार्दिक पांड्या ने दिया पिता को सरप्राइज, देखें फिर क्या हुआ