#NZvSL : न्यूजीलैंड श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत से महज चार विकेट दूर

क्राइस्टचर्च : न्यूजीलैंड की टीम शनिवार को नील वैगनर के तीन विकेट के दम पर दूसरे और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन स्टंप तक श्रीलंका को 231 रन पर छह झटका देकर जीत के दहलिज पर अपना कदम रख दिया है.... न्‍यूजीलैंड की निगाहें ऐतिहासिक जीत पर लगी हैं. न्यूजीलैंड को जीत के लिये बस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2018 3:58 PM

क्राइस्टचर्च : न्यूजीलैंड की टीम शनिवार को नील वैगनर के तीन विकेट के दम पर दूसरे और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन स्टंप तक श्रीलंका को 231 रन पर छह झटका देकर जीत के दहलिज पर अपना कदम रख दिया है.

न्‍यूजीलैंड की निगाहें ऐतिहासिक जीत पर लगी हैं. न्यूजीलैंड को जीत के लिये बस चार विकेट चाहिए. 660 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंका के लिये दिलरूवान परेरा दिन का खेल समाप्त होने तक 22 और सूरंगा लकमल 16 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे.

शार्ट-गेंद के विशेषज्ञ माने जाने वाले वैगनर ने 28 ओवरों में 47 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किय. दोनों टीमों के बीच वेलिंगटन में पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था जिससे यह मुकाबला निर्णायक रहेगा. अगर न्यूजीलैंड इस शृंखला को जीत जाती है तो वह पहली बार लगातार चार शृंखलायें जीत लेगी, जो अभी तक वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार शृंखला अपने नाम कर चुकी है.

इसे भी पढ़ें…

#INDvsAUS : ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर साल का अंत और नववर्ष का जश्‍न मनाने से दो विकेट दूर टीम इंडिया

दूसरी पारी के पहले दो ओवरों में दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवाने के बावजूद श्रीलंकाई टीम वैगनर के आने से पहले मैच में बनी हुई थी. कप्तान दिनेश चांदीमल और कुसाल मेंडिस तीसरे विकेट के लिये 53 ओवरों तक क्रीज पर डटे रहे. मेंडिस के 67 रन पर पवेलियन लौटने पर यह भागीदारी समाप्त हुई.

इसे भी पढ़ें…

जब बच्चा संभालने के कमेंट पर टिम पेन को ऋषभ पंत ने दिया ये जवाब तो…

इन्होंने शुरू में न्यूजीलैंड के मुख्य गेंदबाजों टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट का डटकर सामना किया. उन्हें स्पिनर एजाज पटेल भी परेशान नहीं कर सके. मेंडिस अपनी पारी के दौरान भारत के विराट कोहली के बाद इस साल 1000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने. वह वैगनर का शिकार बने और एक्सट्रा कवर पर स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक मैट हैनरी को कैच दे बैठे. एंजेलो मैथ्यूज जब 22 रन पर थे, उन्हें हैमस्ट्रिंग चोट के कारण चाय सत्र में रिटायर होना पड़ा.

इसे भी पढ़ें…

Year2018 : छाये रहे दो कप्तान, विराट कोहली बने हीरो, तो स्टीव स्मिथ विलेन

चांदीमल ने वैगनर का शिकार बनने से पहले 228 गेंद का सामना किया और 56 रन बनाकर आउट हुए. निरोशन डिकवेला (19) साउदी की गेंद पर बोल्ड हुए. सिल्वा और दिलरूवान परेरा ने श्रीलंका को 200 अंक से आगे पहुंचाया. पर वैगनर ने सिल्वा को 18 रन पर आउट कर तीसरा विकेट अपने नाम किया.