#BANvsWI : वेस्टइंडीज से हिसाब बराबर करके खुश हैं बांग्‍लादेशी कप्‍तान शाकिब

ढाका : बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान शाकिब अल हसन वेस्‍टइंडीज को टेस्‍ट सीरीज में 2-0 से रौंदकर खुश हैं. उन्‍होंने कहा कि उनकी टीम इस साल वेस्टइंडीज में मिली हार का बदला ले लिया है.... गौरतलब हो बांग्‍लादेश की टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में तीन दिनों के अंदर हरा कर पारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2018 4:13 PM

ढाका : बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान शाकिब अल हसन वेस्‍टइंडीज को टेस्‍ट सीरीज में 2-0 से रौंदकर खुश हैं. उन्‍होंने कहा कि उनकी टीम इस साल वेस्टइंडीज में मिली हार का बदला ले लिया है.

गौरतलब हो बांग्‍लादेश की टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में तीन दिनों के अंदर हरा कर पारी से अपनी पहली जीत दर्ज करने के साथ शृंखला 2-0 से क्लीप स्वीप की.इस साल जुलाई में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को पारी और 219 और 166 रन से हराया था. इस दौरान बांग्लादेश ने टेस्ट में अपना सबसे कम स्कोर भी बनाया था. एंटीगा में खेले गये पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम महज 43 रन पर सिमट गयी थी. शाकिब ने कहा वेस्टइंडीज में मिली करारी शिकस्त के बाद उन्हें टीम से ऐसी ही प्रतिक्रिया की उम्मीद थी.

इसे भी पढ़ें…

#BANvsWI : बांग्‍लादेश ने वेस्‍टइंडीज को पारी और 184 रन से रौंदा, शृंखला पर 2-0 से कब्‍जा

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज दौरे पर टीम में जो भी खिलाड़ी थे, उन्होंने वैसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की थी. इसलिए वे इस शृंखला (घरेलू) में कुछ करना चाहते थे, ताकि प्रशंसकों को हमारी काबिलियत पर शक ना हो.

उन्होंने अपने घरेलू हालात का फायदा उठाया हमने अपने. उन्होंने कहा, हमारे लिये यह काफी चुनौतीपूर्ण शृंखला थी. मुझे हर खिलाड़ी से अतिरिक्त प्रयास की उम्मीद थी. उस तरह से शृंखला (वेस्टइंडीज में) गंवाने के बाद हमें काफी कुछ साबित करना था.

इसे भी पढ़ें…

#INDvsAUS : अश्विन से निपटने के लिए इस खिलाड़ी की मदद लेगा ऑस्‍ट्रेलिया