पृथ्‍वी शॉ हुए रहस्‍यमयी गेंद के शिकार, ऑस्‍ट्रेलिया में लहराया परचम – देखें VIDEO

सिडनी : भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. इससे पहले भारतीय टीम ऑस्‍ट्रेलिया एकादश के साथ अभ्‍यास मैच खेल रही है.दूसरे दिन की खेल समाप्ति पर भारतीय टीम अपनी पहली पारी में विराट कोहली (64) और पृथ्‍वी शॉ (66) की अर्धशतकीय पारी से 358 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2018 5:41 PM

सिडनी : भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. इससे पहले भारतीय टीम ऑस्‍ट्रेलिया एकादश के साथ अभ्‍यास मैच खेल रही है.दूसरे दिन की खेल समाप्ति पर भारतीय टीम अपनी पहली पारी में विराट कोहली (64) और पृथ्‍वी शॉ (66) की अर्धशतकीय पारी से 358 रन पर ऑल आउट हो गयी. जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया एकादश की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाये 24 रन बना लिया था.

बहरहाल भारत की ओर से युवा खिलाड़ी पृथ्‍वी शॉ ने एक बार फिर शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. उन्‍होंने 69 गेंदों का सामना किया और 11 चौकों की मदद से 66 रन बनाये. उन्‍होंने एक बार फिर अपने चुनाव को सही साबित किया. शॉ ने मैदान के चारों ओर बेहतरीन शॉट खेले और सबका दिल जीता.

हालांकि शॉ जिस गेंद पर आउट हुए वो अभी चर्चा का विषय बन गया है. सोशल मीडिया पर पृथ्‍वी शॉ के आउट होने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शॉ ने 52 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन डेनियल फॉलिंस को स्वीप शाट खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गये. फॉलिंस की गेंद को शॉट मारने की कोशिश में शॉ क्रिज पर गिर गये और गेंद सीधे स्‍टंप पर जा लगी.