धौनी इस बड़े रिकॉर्ड से चूके, करना होगा 2019 का इंतजार
नयी दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज का समापन हो चुका है, अब 4 नवंबर से दोनों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी.... गुरुवार को टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पांचवें और आखिरी वनडे में 9 विकेट से रौंदकर वनडे सीरीज 3-1 से जीत लिया. […]
नयी दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज का समापन हो चुका है, अब 4 नवंबर से दोनों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी.
गुरुवार को टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पांचवें और आखिरी वनडे में 9 विकेट से रौंदकर वनडे सीरीज 3-1 से जीत लिया. गुरुवार को खेले गये मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पहले 104 रन पर ढेर किया और रोहित शर्मा के नाबाद 63 रन की विस्फोटक पारी व कप्तान विराट कोहली की नाबाद 33 रन की पारी के दम पर 15वें ओवर में ही 105 ठोककर मैच जीत लिया.
वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज में सबकी नजरें पूर्व कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी पर जमी थी. ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ दिनों से धौनी का बल्ला खामोश है. ‘माही’ के बल्ले से इस समय रन नहीं बन रहे हैं. खराब फॉर्म को लेकर धौनी को इस समय आलोचना का भी शिकार होना पड़ रहा है. मौजूदा सीरीज में भी धौनी ने पांच मैचों की तीन पारियों में (20,7 और 23) कुल 50 रन बनाये. साल 2018 धौनी के लिए अच्छा नहीं रहा, इस वर्ष उनके बल्ले से 20 मैचों की कुल 13 पारियों में मात्र 275 रन निकले हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 42 रन रहा है.
बहरहाल धौनी इस सीरीज में एक बड़े रिकॉर्ड से मात्र एक रन से पीछे रह गये. वनडे में धौनी मात्र 1 रन से 10 हजारी नहीं बन पाये. पांचवें वनडे में धौनी को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, इसलिए उन्हें वनडे में 10 हजार रन पूरा करने का मौका नहीं मिल पाया. अब उन्हें इस साल इस उपलब्धि को छूने का मौका भी नहीं मिलेगा, बल्कि अब उन्हें 2019 का इंतजार करना पड़ेगा.
वेस्टइंडीज सीरीज के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है. जहां 21 नवंबर से तीन मैचों की टी-20, 4 मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ना है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर धौनी को टी-20 टीम में नहीं चुना गया है. अब अगर उन्हें वनडे टीम में चुना जाता है, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धौनी 12 जनवरी को पहला वनडे मैच खेलेंगे. अगर उस मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिलता है तोऔर अगर एक रन बना लेते हैं तो, वहां वो वनडे में 10 हजारी बन जाएंगे.
इस समय धौनी 329 वनडे मैचों की 278 पारियों में 49.74 के औसत से 9 शतक और 67 अर्धशतक की मदद से 9999 रन बनाये हैं. इसके अलावा धौनी ने 2007 में एशिया एकादश के खिलाफ तीन मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 139 रन की नाबाद पारी के दम पर कुल 174 रन बनाये हैं.
