IND vs WI 5th ODI जानें क्यों खास है आज का यह मैच…

तिरुवंनतपुरम: भारत और वेस्टइंडीज के बीच ओडीआई सीरीज का आज पांचवां और अंतिम मैच खेला जा रहा है. आज वेस्टइंडीज के पास मौका है कि वह सीरीज को बराबरी पर समाप्त करे, वहीं भारत सीरीज को 3-1 से जीतना चाहेगा. आज का यह मैच इसलिए भी बहुत खास है क्योंकि आज के मैच में कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2018 12:08 PM


तिरुवंनतपुरम:
भारत और वेस्टइंडीज के बीच ओडीआई सीरीज का आज पांचवां और अंतिम मैच खेला जा रहा है. आज वेस्टइंडीज के पास मौका है कि वह सीरीज को बराबरी पर समाप्त करे, वहीं भारत सीरीज को 3-1 से जीतना चाहेगा. आज का यह मैच इसलिए भी बहुत खास है क्योंकि आज के मैच में कई रिकॉर्ड बन सकते हैं. आइए जानें कुछ रिकॉर्ड के बारे में-

1. आज के मैच में अगर धौनी ने एक रन बना लिया तो वे ओडीआई कैरियर में 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जायेंगे.

2. विराट कोहली अगर आज के मैच में पांच रन बना लेंगे तो वे डे-नाइट वनडे मैच में चार हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जायेंगे.

3.ग्रीनफील्ड स्टेडियम तिरुवंनतपुरम में पहला ओडीआई मैच खेला जायेगा. इससे पहले इस ग्राउंड पर सिर्फ एक टी-20 मैच खेला गया है.

4.भुवनेश्वर कुमार के लिए भी यह मैच बहुत खास है क्योंकि अगर उन्होंने यह मैच जीत लिया तो वे अपने कैरियर का सौ विकेट ले लेंगे.