श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे से बाहर हुए चोटिल जॉनी बेयरस्टॉ

कोलंबो : इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ टखने की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ कैंडी में शनिवार को चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में नहीं खेल पाये. यह 29 वर्षीय बल्लेबाज शुक्रवार को फुटबाल खेलते समय चोटिल हो गया था. उनके स्थान पर अलेक्स हेल्स को टीम में रखा गया है. इंग्लैंड अभी पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2018 1:19 PM


कोलंबो :
इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ टखने की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ कैंडी में शनिवार को चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में नहीं खेल पाये. यह 29 वर्षीय बल्लेबाज शुक्रवार को फुटबाल खेलते समय चोटिल हो गया था. उनके स्थान पर अलेक्स हेल्स को टीम में रखा गया है. इंग्लैंड अभी पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है.

पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. बेयरस्टॉ से पहले इंग्लैंड के लियाम डॉसन भी चोटिल हो गये थे. डॉसन के दायें पांव की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जिसके कारण वे पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे. श्रीलंका के कुसाल परेरा भी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गये. उनके स्थान पर सदीरा समरविक्रमा को चुना गया.