लॉर्ड्स की सड़क पर ये क्या बेच रहे हैं सचिन के बेटे अर्जुन ?

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंडुलकर के क्रिकेटर बेटे अर्जुन तेंडुलकर लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. श्रीलंका दौरे पर अंडर-19 टीम के लिए डेब्यू करने वाले अर्जुन के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह ने शेयर की है. इस तस्वीर में अर्जुन रेडियो बेचते नजर आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2018 9:15 AM

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंडुलकर के क्रिकेटर बेटे अर्जुन तेंडुलकर लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. श्रीलंका दौरे पर अंडर-19 टीम के लिए डेब्यू करने वाले अर्जुन के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह ने शेयर की है. इस तस्वीर में अर्जुन रेडियो बेचते नजर आ रहे हैं.

भज्जी ने इस तस्वीर का कैप्शन लिखा है कि देखो, लॉर्ड्स में आज कौन रेडियो बेच रहा है…जल्दी करो 50 बिक चुके हैं कुछ ही बाकी रह गये हैं. यहां चर्चा कर दें कि हरभजन सिंह फिलहाल इंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज में कॉमेंट्री कर रहे हैं.

गौर हो कि अर्जुन लॉर्ड्स टेस्ट से पहले भारतीय बल्लेबाजों को नेट्स में गेंदबाजी करते दिखायी दिये थे.