जीवा का यह प्‍यारा वीडियो हुआ वायरल – देखें, किसे कह रही है फॉलो मी…

रांची : इंग्‍लैंड दौरा समाप्‍त कर महेंद्र सिंह धौनी स्‍वदेश लौट चुके हैं. धौनी ने इंग्‍लैंड में पांच मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज में हिस्‍सा लिया, जिसमें उन्‍होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये.... धौनी वनडे में 10 हजारी बन गये हैं, इसके अलावा वे विकेट के पीछे 300 शिकार करने वाले विकेट कीपर बन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2018 4:53 PM

रांची : इंग्‍लैंड दौरा समाप्‍त कर महेंद्र सिंह धौनी स्‍वदेश लौट चुके हैं. धौनी ने इंग्‍लैंड में पांच मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज में हिस्‍सा लिया, जिसमें उन्‍होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये.

धौनी वनडे में 10 हजारी बन गये हैं, इसके अलावा वे विकेट के पीछे 300 शिकार करने वाले विकेट कीपर बन गये. इसी बीच दिल्‍ली में धौनी से भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने मुलाकात भी, मौका था संपर्क से समर्थन अभियान का. शाह ने धौनी को मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी.

बहरहाल इस समय धौनी की बेटी जीवा का एक नया वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जीवा कावीडियो zivasinghdhoni006 अकाउंट में डाला गया है, जिसे लगातार लोग लाइक कर रहे हैं.

वीडियो धौनी के फार्म हाउस ‘कैलाशपति’ का है. वीडियो में जीवा फार्म हाउस के लॉन में घूम रही है और उसके पीछे उनकी मम्‍मी साक्षी धौनी की आवाज आ रही है. जीवा अपने मम्‍मी को अपने पीछे आने के लिए बोल रही है. जीवा प्‍यारी आवाज में बोल रही है, मम्‍मी फॉलो मी….