MrOwl ने की क्रिकेट सितारे विराट कोहली से पार्टनरशिप, शेयर करेंगे पर्सनल कंटेंट

सैन फ्रांसिस्को : आज MrOwl ने भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है. MrOwl एक कम्युनिटी इंटरेस्ट इंजन हैं, जो एक ही ऐप द्वारा सोशल, सर्च और डिजिटल संघ को एक साथ लाता हैं. MrOwl ऐप्स और वेबसाइट के द्वारा लोगो को विषयों पर सहयोग करने, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2018 1:21 PM


सैन फ्रांसिस्को :
आज MrOwl ने भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है. MrOwl एक कम्युनिटी इंटरेस्ट इंजन हैं, जो एक ही ऐप द्वारा सोशल, सर्च और डिजिटल संघ को एक साथ लाता हैं. MrOwl ऐप्स और वेबसाइट के द्वारा लोगो को विषयों पर सहयोग करने, प्रेरणादायक विचार ढूंढ़ने, कम्युनिटी के साथ ज्ञान शेयर करने और उनकी रुचियों का पता लगाने की सुविधा देता है. कोहली को विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है.

कोहली ने क्रिकेट जगत में कई रिकॉर्ड कायम किये हैं. टीम का कैप्टन रहते हुए उन्होंने एक साल में सबसे ज़्यादा शतक लगाये हैं. साथ ही टेस्ट कप्तान के रूप में कोहली ने अपनी पहली तीन पारियों में तीन शतक लगाकर भी रिकॉर्ड कायम किया है. MrOwl के सी ई ओ और को-फाउंडर अरविन्द रायचूर ने कहा, ‘हम बहुत उत्साहित हैं कि विराट ने अपने पर्सनल टिप्स, रुचियां और जानकारियों के लिए MrOwl को चुना हैं. MrOwl को लोग अपनी डिजिटल इनफार्मेशन को व्यवस्थित, सर्च व शेयर करने के लिए प्रयोग करते हैं. चूंकि विराट काफी लोकप्रिय है, उनका अपने निजी विचारों को हमारे प्लेटफार्म के ज़रिए दुनिया से साझा करना सबको प्रेरणा देगा. कोहली ने MrOwl पर ब्रांचेज के साथ एक्सक्लूसिव कंटेंट और निजी जानकारियां साझा करने की पार्टनरशिप की है.

इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान ने की भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ, बताया ‘धारदार’

इसके साथ ही MrOwl कॉन्टेस्ट भी आयोजित करेगा जिनमें कोहली MrOwl पर ब्रांचेज के फैंस के साथ उनकी रुचियों से जुड़े सवाल करेंगे साथ ही इसमें स्मृति चिह्न, गिफ्ट कार्ड जैसे अनूठे उपहार भी दिये जायेंगे. भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि मैं हमेशा फैंस से जुड़े रहने के लिए नए तरीके खोजता रहता हू और MrOwl उनसे जुड़ने और जानकारियां साझा करने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म है. इसके जरिये मैं यह भी जान सकता हूं कि दूसरे लोग क्या अनुसरण करते हैं. क्रिकेट में टीम भावना के साथ खेलना पड़ता है और MrOwl विभिन्न समुदायों को एक-दूसरे से जोड़ता है, जो कि मेरे लिए सबसे अच्छी बात है. इस प्लेटफार्म पर लोग दूसरों के फायदे के लिए ज्ञान को साझा करते हैं, यह अपने आप में एक प्रेरणास्रोत है.‘ MrOwl पर आप इंटरनेट से जुड़े विभिन्न टॉपिक्स की प्लेलिस्ट बना सकते हैं और उसे कम्युनिटी यानी लोगों के साथ साझा कर सकते हैं.

यह प्लेटफॉर्म पर निजीकरण और संगठनात्मकता का बेहतरीन उदाहरण है, इसे आप चाहे तो खुद के लिए या अपने व्यवसाय के लिए उपयोग कर सकते हैं. इसकी ब्रांचेज के ज़रिए आप उप-विषय, लिंक, फोटो, डॉक्यूमेंट और अन्य चीजों का उपयोग कर सकते हैं. साथ ही ब्रांचेज को प्राइवेट या पब्लिक, पर्सनल या मिश्रित रूप से साझा करने के विकल्प मौजूद हैं. कार्नर स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के सीओओ जोगेश लुल्ला का कहना है कि MrOwl के साथ हम काफ़ी ख़ुश और उत्साहित हैं. उनका कहना है कि पहली बार विराट की निजी जिंदगी और रुचियों से जुड़ी बातें उनके फैंस सीधे जान सकेंगे. MrOwl के ज़रिए विराट एक नए और बेहतरीन माध्यम से अपने फैंस से जुड़ सकेंगे और विराट को अपने फैंस के करीब लाने का यह अच्छा प्लेटफार्म है.

क्या है MrOwl

MrOwl एक कम्युनिटी इंटरेस्ट सर्च इंजन है, जिसमें एक ही ऐप के जरिए सोशल, सर्च और डिजिटल आर्गेनाईजेशन से जुड़ने की सुविधा है. यूज़र्स इंटरनेट से जुड़े टॉपिक्स की प्लेलिस्ट बना सकते हैं और उसे कम्युनिटी यानी लोगों के साथ साझा कर सकते हैं. MrOwl ऐप्स और वेबसाइट के जरिए आप किसी विषय पर चर्चा कर सकते हैं, प्रेरणादायक विचार ढूंढ सकते हैं और लोगों से आसानी से ज्ञान साझा कर सकते हैं। ज़्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें www.mrowl.com