अर्जुन तेंदुलकर का पहला विकेट, भावुक हुए कांबली

नयी दिल्‍ली : मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने श्रीलंका अंडर 19 क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला विकेट लिया है. कोलंबो में खेले जा रहे पहले यूथ टेस्‍ट में भारतीय अंडर-19 टीम की ओर से अर्जुन ने अपने विकेट का खाता खोला. अर्जुन ने पहला विकेट लिया तो भारत के पूर्व […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 17, 2018 7:22 PM

नयी दिल्‍ली : मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने श्रीलंका अंडर 19 क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला विकेट लिया है. कोलंबो में खेले जा रहे पहले यूथ टेस्‍ट में भारतीय अंडर-19 टीम की ओर से अर्जुन ने अपने विकेट का खाता खोला.

अर्जुन ने पहला विकेट लिया तो भारत के पूर्व खब्बू बल्‍लेबाज और सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्‍त विनोद कांबली भावुक हो गये. कांबली ने अर्जुन के पहले विकेट की प्रशंसा की और भावुक ट्वीट किया.

कांबली ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जब मैं अर्जुन को विकेट लेते हुए देखा तो मेरी आंखों में आंसू आ गए, मैंने उसे बड़ा होते देखा है. मैंने देखा कि उसने खेल में कितनी मेहनत की है. तुम्हारे लिए मुझे बहुत खुशी हो रही है, अर्जुन. यह बस शुरुआत है. मेरी शुभकामनाएं है कि आने वाले वक्त में तुम और कामयाबियां हासिल करो. अपने पहले विकेट के लम्हे का आनंद उठाओ.’

गौरतलब हो कि श्रीलंका के सलामी बल्‍लेबाज कामिल मिश्र को अर्जुन ने पग बाधा आउट किया. टॉस जीतकर श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया. लेकिन पहले श्रीलंकाई टीम पहले ही दिन में 244 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. पहले दिन का खेल समाप्‍त होने पर भारतीय टीम एक विकेट पर 92 रन बना लिया है. अनुज रावत 63 रन बनाकर आउट हुए.

Next Article

Exit mobile version