कर्नाटक विधानसभा चुनाव में ‘स्टेट इलेक्शन आइकॉन’ होंगे राहुल द्रविड़

बंगलुरू : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में क्रिकेटर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ‘स्टेट इलेक्शन आइकॉन’ होंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर कर्नाटक चुनाव का गान भी लिखा जा रहा है, जिसे एक सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा.... चुनाव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2018 1:10 PM

बंगलुरू : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में क्रिकेटर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ‘स्टेट इलेक्शन आइकॉन’ होंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर कर्नाटक चुनाव का गान भी लिखा जा रहा है, जिसे एक सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा.

चुनाव में मतदान के लिए सरकार वोटर्स को जागरूक करने के लिए कई प्रयास कर रही है. दिव्यांग सरकारी कर्मचारियों की मदद ली जा रही है, साथ ही महिला मतदान केंद्र भी बनाये गये हैं. राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं. वे एक बेहतरीन बैट्‌समैन तो थे ही आज के समय में उत्कृष्ट कोच हैं. उनके नेतृत्व में अंडर- 19 की टीम ने वर्ल्डकप जीता है.