#U19CWC : यूं ही ‘मिस्टर भरोसेमंद’ नहीं कहे जाते हैं राहुल द्रविड़

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के ‘मिस्टर भरोसेमंद’ और ‘दीवार’ के नाम से मशहूर पूर्व कप्तान और विश्व के टॉप क्रिकेटर्स में शुमार राहुल द्रविड़ ने एक बार फिर यह साबित किया है कि आखिर उन्हें इस तरह के उपनाम क्यों दिये गये हैं.... राहुल द्रविड़ वर्ष 2015 से भारत ‘ए’ और अंडर-19 टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2018 2:33 PM

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के ‘मिस्टर भरोसेमंद’ और ‘दीवार’ के नाम से मशहूर पूर्व कप्तान और विश्व के टॉप क्रिकेटर्स में शुमार राहुल द्रविड़ ने एक बार फिर यह साबित किया है कि आखिर उन्हें इस तरह के उपनाम क्यों दिये गये हैं.

राहुल द्रविड़ वर्ष 2015 से भारत ‘ए’ और अंडर-19 टीम की कोचिंग कर रहे हैं. अंडर-19 टीम के वे मुख्य कोच हैं. लगभग ढाई सालों में उन्होंने लड़कों को ऐसी कोचिंग दी कि वे 2018 के वर्ल्डकप को आसानी से जीत लाये.

पिछले दिनों जब अंडर-19 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह पराजित किया था, तो वीरेंद्र सहवाग ने द्रविड़ की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 150 मैच खेलने के बाद भी जूनियर टीम के साथ हैं और अपने खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन करवा रहे हैं.