क्रिसमस के अवसर पर धौनी की गोद में बैठकर जीवा ने गाया गाना, वीडियो वायरल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और उनकी बेटी जीवा धौनी की जोड़ी शानदार है. कभी दोनों मैदान में खेलते नजर आते हैं, तो कभी पापा और बेटी बेसन के लड्‌डू पर टूट पड़ते हैं. महेंद्र सिंह धौनी जब भी अपने परिवार के साथ नजर आते हैं, जीवा उनकी गोद में ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 5:33 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और उनकी बेटी जीवा धौनी की जोड़ी शानदार है. कभी दोनों मैदान में खेलते नजर आते हैं, तो कभी पापा और बेटी बेसन के लड्‌डू पर टूट पड़ते हैं. महेंद्र सिंह धौनी जब भी अपने परिवार के साथ नजर आते हैं, जीवा उनकी गोद में ही नजर आती है.

कल जीवा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह धौनी की गोद में बैठकर गाना गा रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है और अबतक इस वीडियो को एक लाख 75 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और उसे लाइक कर चुके हैं और 719 लोग कमेंट कर चुके हैं. वीडियो में धौनी गौर से बेटी जीवा को देख रहे हैं. जीवा क्रिसमस के अवसर पर लोगों को विश कर रही है.