मीडिया के सामने बोले नेहरा, एक नवंबर को अपने होमग्राउंड पर क्रिकेट को कहूंगा अलविदा

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी और उम्रदराज खिलाड़ी आशीष नेहरा ने आज खुद मीडिया के सामने यह घोषणा कर दी कि वे न्यूजीलैंड के साथ एक नवंबर को दिल्ली में खेले जाने वाले टी20 मुकाबले के बाद संन्यास ले लेंगे.... आशीष नेहरा ने कहा कि यह सही समय है कि मैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2017 2:58 PM

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी और उम्रदराज खिलाड़ी आशीष नेहरा ने आज खुद मीडिया के सामने यह घोषणा कर दी कि वे न्यूजीलैंड के साथ एक नवंबर को दिल्ली में खेले जाने वाले टी20 मुकाबले के बाद संन्यास ले लेंगे.

आशीष नेहरा ने कहा कि यह सही समय है कि मैं क्रिकेट को अलविदा कह दूं. उन्होंने कहा कि मैं हर फारमेट के क्रिकेट से संन्यास से रहा हूं और मैं आईपीएल भी नहीं खेलूंगा. उन्होंने कहा कि संन्यास तभी ले लेना चाहिए जब लोग पूछ रहे हों कि संन्यास क्यों? संन्यास क्यों नहीं का इंतजार नहीं किया जाना चाहिए.
नेहरा ने बताया कि उन्होंने टीम मैनेजमेंट को अपने निर्णय की सूचना दे दी है. यह मेरा खुद का निर्णय है और मुझे लगता है कि नये लोगों को मौका मिलना चाहिए. नेहरा ने कहा कि मैं दिल्ली में संन्यास लेना चाहता हूं क्योंकि यह मेरा होम ग्राउंड है.
इससे बेहतर अवसर मेरे लिए कुछ नहीं होगा कि मैंने जहां से रणजी खेलना शुरू किया वहीं से अपने कैरियर को विराम दूं. गौरतलब है कि कल ही बीसीसीआई के हवाले से ऐसी खबर आ गयी थी कि आशीष नेहरा एक नवंबर के बाद संन्यास ले लेंगे.