सचिन की 10 नंबर की जर्सी शार्दुल को दिये जाने से फैंस नाराज

कोलंबो : भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए 10 नंबर की जर्सी का काफी क्रेज है. इसकी वजह भी खास है, क्योंकि दशकों तक फैंस को इस जर्सी में सचिन तेंडुलकर को देखने की आदत है. गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ टीम में डेब्यू करनेवाले शार्दूल ठाकुर 10 नंबर की जर्सी पहन कर मैदान पर उतरे.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 8:13 AM

कोलंबो : भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए 10 नंबर की जर्सी का काफी क्रेज है. इसकी वजह भी खास है, क्योंकि दशकों तक फैंस को इस जर्सी में सचिन तेंडुलकर को देखने की आदत है. गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ टीम में डेब्यू करनेवाले शार्दूल ठाकुर 10 नंबर की जर्सी पहन कर मैदान पर उतरे.

इसके बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के फैंस नाराज हो गये और ट्विटर पर उन्हें ट्रोल करने लगे. कुछ फैंस ने शार्दूल ठाकुर को 10 नंबर की जर्सी पहनने पर नाराजगी जतायी, तो किसी ने कहा कि सचिन के सिवा किसी और को यह हक नहीं मिलना चाहिए. कुछ फैंस ने तो यह भी कहा कि 10 नंबर की जर्सी को रिटायर कर देना चाहिए, ताकि कोई और खिलाड़ी इसे न पहने.

पढ़ें, श्रीलंका को बुरी तरह से पीटने के बाद कप्तान कोहली ने क्या कहा

सचिन के एक फैन ने ट्वीट किया : नंबर 10 की जर्सी सिर्फ सचिन की है. एक और फैन ने ट्वीट किया कि नंबर 10 की जर्सी सिर्फ एक जर्सी भर नहीं है. इसके साथ बहुतों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं.