#BanvAus : सचिन-सहवाग सहित कई भारतीय खिलाडियों ने बांग्लादेश को जीत की बधाई दी

ढाका : बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 20 रन से हराकर क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है. 17 साल में पहली बार बांग्लादेश की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है. बांग्लादेश की जीत को इसलिए खास माना जा रहा है क्‍योंकि ऑस्ट्रेलिया के सामने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 4:32 PM

ढाका : बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 20 रन से हराकर क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है. 17 साल में पहली बार बांग्लादेश की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है. बांग्लादेश की जीत को इसलिए खास माना जा रहा है क्‍योंकि ऑस्ट्रेलिया के सामने इसे काफी कमजोर टीम मानी जाती है, लेकिन जिस तरह से अपनी धरती पर बांग्लादेशियों ने जीत दर्ज की है तारीफ तो लाजमी है.

बांग्लादेश इस समय सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड है. क्रिकेट समर्थक और खिलाड़ी बांग्लादेश को जीत की बधाई दे रहे हैं. बधाई संदेश से पूरा सोशल मीडिया भर गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के कई पूर्व खिलाडियों ने बांग्लादेश की टीम को बड़ी जीत पर बधाई दी है.

इस क्रम में वीरेंद्र सहवाग,आकाश चोपड़ा,सचिन तेंदुलकर, मोहम्‍मद कैफ जैसे क्रिकेटर शामिल हैं. सहवाग ने ट्वीट किया और लिखा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत के लिए शुभकामनाएं. सचिन तेंदुलकर ने लिखा, बांग्लादेशी टीम का शानदार प्रदर्शन.
गौरतलब हो कि बायें हाथ के स्पिनरों शाकिब अल हसन और ताइजुल इस्लाम की फिरकी के जादू ने बांग्लादेश ने डेविड वार्नर के शतक के बावजूद आस्ट्रेलिया को आज यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन लंच के बाद 20 रन से हराकर इस टीम के खिलाफ पहली जीत दर्ज की और पिछले 17 साल में पहली बार आस्ट्रेलिया को शिकस्त दी.