बच्चों में मोटापे की समस्या पर बोले सचिन , खूब खेलें बच्चे

चेन्नई : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज देश के बच्चों में मोटापे की बढ़ती समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए खेल गतिविधियों में शामिल होने का परामर्श दिया.तेंदुलकर ने ‘चेन्नई थालाईवास ‘ की जर्सी का अनावरण करने के कार्यक्रम में कहा, ‘ ‘लोगों का स्वस्थ रहना काफी अहम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 21, 2017 4:36 PM

चेन्नई : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज देश के बच्चों में मोटापे की बढ़ती समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए खेल गतिविधियों में शामिल होने का परामर्श दिया.तेंदुलकर ने ‘चेन्नई थालाईवास ‘ की जर्सी का अनावरण करने के कार्यक्रम में कहा, ‘ ‘लोगों का स्वस्थ रहना काफी अहम है और इसके लिए किसी खेल गतिविधि में शामिल होने से बेहतर तरीका और कोई नहीं है. ‘ ‘

यह टीम प्रो कबड्डी लीग में पदार्पण कर रही है. उन्होंने कहा, ‘ ‘ 2020 तक भारत जनसंख्या के मामले में सबसे युवा देश होगा. लेकिन मोटापे में यह तीसरे नंबर पर है. युवा और अस्वस्थ जनसंख्या विपत्ति की तरफ बढ़ने का संकेत है. भारत को ज्यादा से ज्यादा लोगों के खेल गतिविधियों में शामिल करने की जरूरत है. ‘ ‘ उन्होंने प्रो कबड्डी लीग के बारे में कहा, ‘ ‘मैं सिर्फ कबड्डी को ही नहीं बल्कि खेलों के समर्थन के लिए यहां हूं. ‘ ‘

Next Article

Exit mobile version